नई दिल्ली। हाल ही में कुछ दिनों पहलेलद्दाख बार्डर पर चीनी सेना की भिड़ंत भारतीय सेना से हुई थी। हाल में हुई कुछ घटनाओं से चीन भारत से बौखलाया हुआ है। चीन के सैनिकों ने भारत की सीमा पर रखवाली कर रहेसैनिकों पर लाठी डंडों से हमले किए। चीन की इस हरकत की वजह से उसकी कुटिलता का परिचय मिलता है। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में पैंगोंग त्सो झील क्षेत्र में भारतीय सेना के साथ हालिया गतिरोध में चीनी सैनिकों ने भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लाठी, कंटीले तारों वाले डंडों और पत्थरों का इस्तेमाल किया। सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया, ‘चीनियों का व्यवहार पाकिस्तान समर्थित पत्थरबाजों की तरह रहा है, जो कश्मीर घाटी में भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पत्थर और लाठियों का इस्तेमाल करते हैं। चीनी सैनिक लाठियों, कंटीले तारों वाले क्लब, पत्थरों और हथियारों से लैस होकर पैंगोंग त्सो झील के पास वाले इलाके में भारतीय सैनिकों के साथ टकराव के दौरान आए थे।’