आज समाज डिजिटल, (Chinese President Jinping) : चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। रोज लाखों केस कोरोना वायरस के आ रहे हैं। चीन में बढ़ते कोरोना को देखते हुए भारत समेत दुनिया के कई सतर्क हैं। विश्व के बहुत सारे देशों ने चीन से सबक लेते हुए नई प्रतिबंधियां लगा दी हैं। वहीं चीन लगातार वायरस के फैलाव की बात स्वीकार करने से लगातार इनकार करता रहा है।
गत दिवस 31 दिसंबर को चीन के राष्ट्रपति जिंनपिंग ने इस बात को स्वीकार किया कि चीन कोरोना की नई लहर से जूझ रहा है। जिनपिंग ने यह स्कीकार करते हुए कहा कि चीन में कोरोना से लड़ाई एक नए फेज में जा चुकी है। हमारे सामने बड़ी चुनौतियों के साथ उम्मीद की किरण भी है। हम साथ रहकर, मजबूती से इस परेशानी से बाहर निकल जाएंगे। ज्ञात रहे कि इससे पहले चीन हमेशा से कोरोना के नए खतरे के बारे में विश्व को गुमराह करता रहा है।
क्या जल्द आएगा चीन में कोरोना का पीक
चीन में लगातार भयावह होते जा रहे कोरोना के आंकड़ों के बाद लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी के एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में 13 जनवरी को कोरोना का पीक आएगा। इस दिन यहां 37 लाख केस आएंगे। कोरोना से होने वाली मौतों का पीक 23 जनवरी को आएगा। इस दिन 25 हजार मरीजों की मौत होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में बढ़ रहे कोरोना के केस पूरी दुनिया को एक बार फिर से मुश्किल में डाल सकते हैं।
विश्व के कई देशों ने चीन के नागरिकों को बैन किया
एक तरफ जहां चीन कोरोना से बेहाल होता जा रहा है। वहीं विश्व के कई देशों ने सावधानी के तौर पर चीन के नागरिकों को बैन कर दिया है। मोरक्को ने चीन से आने वाले लोगों पर 3 जनवरी से बैन लगा दिया है। एक जनवरी से कनाडा ने चीन के यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया है। इससे पहले फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, ताइवान, जापान, भारत, इटली, साउथ कोरिया चीन से आने वाले लोगों के लिए टेस्टिंग कंपलसरी कर चुके हैं।
जापान में भी बढ़ रहे केस
चीन के साथ-साथ जापान में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जापान में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी काफी उछाल आया है। जापान की स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार 1 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक कोरोना से 11,835 मौतें हुईं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 744 मौतें हुई थीं। इससे पता चलता है कि चीन के साथ-साथ जापान भी कोरोना वायरस के साथ लगातार जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में
ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे