Chinese Investment Fraud: हैदराबाद में 712 करोड़ के चाइनीज फ्रॉड का पर्दाफाश, देशभर से 9 गिरफ्तार

0
464
Chinese Investment Fraud
पुलिस की गिरफ्त में गिरफ्तार किए गए 9 आरोपी

Aaj Samaj (आज समाज), Chinese Investment Fraud, हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने 712 करोड़ रुपए के चाइनीज फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। इसमें लोगों को रिव्यू करने के बहाने कमाई का लालच देकर ठगा जाता था। मामले में देशभर से 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी चाइनीज आपरेटर्स के इशारे पर काम करते थे। साइबर क्राइम पुलिस ने हैदराबाद के एक व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

ज्यादा कमाई का लालच देकर की ठगी

जांच में सामने आया कि उस व्यक्ति को टेलीग्राम पर रिव्यू करने की पार्ट टाइम जॉब आफर हुई थी। उसने भरोसा कर एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर ली। शुरुआत में उससे हजार रुपए इन्वेस्ट कराए व चीजों को रेटिंग देने का आसान काम दिया गया। इस काम में उसे 800 रुपए का फायदा हुआ। इसके बाद व्यक्ति ने 25 हजार रुपए इन्वेस्ट किए और 20 हजार रुपए का लाभ कमाया। बाद में ज्यादा कमाई का लालच देकर उससे और ज्यादा रुपए इन्वेस्ट कराए गए, लेकिन ये रुपए वापस नहीं मिले। इस तरह व्यक्ति के साथ 28 लाख रुपए की ठगी हो गई।

रकम भारतीय बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की, फिर दुबई भेजी

ये गैंग इसी तरह लोगों से ठगी किया करता था। जांच में पुलिस को पता चला कि ये 28 लाख रुपए 6 बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए थे। यहां से ये रकम अलग-अलग भारतीय बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर हुई और फिर दुबई भेजी गई। इन रुपयों से वहां क्रिप्टोकरेंसी खरीदी गई। पुलिस ने मामले में अहमदाबाद से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चाइनीज आॅपरेटर्स से जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 65 बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स चाइनीज आॅपरेटर्स को दी थी। इनमें 128 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ था। वहीं, दूसरे कई बैंक अकाउंट्स के जरिए 584 करोड़ रुपए क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट किए गए। यह पैसे लोगों से ठगे गए थे। इस तरह देश के लोगों से 712 करोड़ रुपए की ठगी हुई थी।

महाराष्ट्र में बिजनेसमैन से आनलाइन सट्टे में 58 करोड़ रुपए की ठगी

महाराष्ट्र के गोंडिया में एक बिजनेसमैन से आनलाइन सट्टे में 58 करोड़ की ठगी हो गई। मामले में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अनंत जैन के घर से 17 करोड़ कैश, 14 किलो सोना व 200 किलो चांदी बरामद कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि अनंत जैन एक क्रिकेट बुकी है और उसने आॅनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म बनाया था, जिसके जरिए उसने ठगी की। नागपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने बिजनेसमैन को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर आनलाइन सट्टा खेलने के लिए मनाया। शुरूआत में बिजनेसमैन को फायदा हुआ। उसने कुल मिलाकर केवल 5 करोड़ रुपए कमाए, वहीं 58 करोड़ गंवा दिए।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook