Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव झांसा से टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड गए युवक को किडनैप करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक को किडनैप करने का आरोप है चीन की कंपनी योंगकांग ग्रुप पर लगा है। कंपनी ने युवक को छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की डिमांड की हैं। युवक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। गांव झांसा निवासी गुरनाम सिंह ने झांसा थाना पुलिस में शिकायत दी शिकायत में बताया कि अनुज कुमार लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। इसी के चलते वह अपने बेटे राहुल को विदेश भेजने के लिए उससे मिला था। अनुज कुमार ने उसके बेटे राहुल को थाईलैंड टूरिस्ट वीजा दिलाने की बात कही। 10 मई को उसका बेटा थाईलैंड घूमने के लिए चला गया। राहुल के थाईलैंड में जाने में शुरू में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन लगभग 10-15 दिन बीत जाने के उसके बेटे ने फोन किया और कहा कि उसे चाईना की एक कंपनी योंगकांग ग्रुप द्वारा किडनैप कर लिया गया है। उन सभी को चाइना के म्यांमार शहर में ले गए हैं और उन सभी को वहां पर बंदी बना लिया है। जिसके बाद फोन कट गया और आज तक दोबारा फोन नहीं आया है।
युवक को छोड़ने के लिए की तीन लाख की डिमांड
उसके कुछ दिनों बाद संजय कुमार के पुत्र मनजीत का उसके पास फोन आया और उसने कहा कि वह भी राहुल के साथ फंसा हुआ है। उसने कहा कि उसके पिता संजय कुमार के पास एजेंट के फोन आ रहे हैं और वे एक व्यक्ति को म्यांमार से बाहर निकालने के लिए तीन लाख रुपये की डिमांड कर रहे है। यदि राहुल को बाहर निकालना है तो वह उसके पिता से दिल्ली जाकर मिले। शिकायतकर्ता अपने भाई राकेश के साथ दिल्ली में कश्मीरी गेट पर आरोपित संजय कुमार से मिला। जिसके साथ एक महिला भी थी और उन्होंने गाड़ी में बैठने के लिए कहा।
पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
गाड़ी में हथियार व बिंडे पडेÞ थे। जिस कारण वे गाड़ी में नहीं बैठे। संजय कुमार ने कहा कि तीन लाख रुपये दो, नहीं तो वे बच्चों को जान से मार देंगे। आरोपियों ने उसके पुत्र को म्यांमार में बंधक बनाया हुआ है। कभी राहुल की फोन पर बात कराते हैं और उसके पुत्र को बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। उसके पुत्र का 10 जून तक का वीजा था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे अंदेशा है कि मामले में संजय कुमार, मनजीत व अनुज कुमार ने मिलीभगत है। जो लोगों को किडनैप करके उनसे लाखों रुपये की वसूली करते हैं। इस मामले में कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।