US-China Tariff Policy : अमेरिकी टैरिफ नीति को चीन की चुनौती

0
103
US-China Tariff Policy : अमेरिकी टैरिफ नीति को चीन की चुनौती
US-China Tariff Policy : अमेरिकी टैरिफ नीति को चीन की चुनौती

चीन ने अमेरिकी वस्तुओं और कंपनियों पर दंडात्मक टैरिफ लागू कर जवाबी कार्रवाई की

US-China Tariff Policy (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक तरफ जहां पूरे विश्व में अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर हाहाकार मची हुई है वहीं चीन इसपर अलग ही नीति अपना रहा है। जहां पूरी दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं इस टैरिफ नीति से डगमगा गई हैं। वहीं इसका असर चीन पर भी पड़ा है लेकिन चीन ने किसी घबराहट का संकेत न देते हुए अमेरिका को उसके ही अंदाज में जवाब दिया है। ट्रम्प की ओर से बाजार को प्रभावित करने वाले टैरिफ की घोषणा के 48 घंटे के भीतर ही, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने अमेरिकी वस्तुओं और कंपनियों पर दंडात्मक टैरिफ लागू कर जवाबी कार्रवाई की।

चीन ने अब स्पष्ट संदेश दे दिया है कि व्यापार युद्ध का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन को समझने वालों का मानना है कि वह इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से अधिक मजबूत होकर उभरेगा। चीन ने सोमवार को अमेरिका पर एक तरफावाद, संरक्षणवाद और टैरिफ के जरिए आर्थिक दादागिरी करने का आरोप लगाया। विदेश मामलों के प्रवक्ता लिन जियान ने संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के ऊपर अमेरिका को प्राथमिकता देना एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक दादागिरी का उदाहरण है।

टैरिफ वार से आर्थिक सुधारों पर पड़ेगा गंभीर असर

ट्रम्प ने पिछले सप्ताह व्यापक टैरिफ की घोषणा की थी। चीन ने भी उसके जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगाने का एलान किया था। लिन ने कहा कि नये टैरिफ से वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति शृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचा है। लिन के अनुसार इससे विश्व की आर्थिक सुधार पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।

चीन की तरफ से दी गई यह प्रतिक्रिया

चीन ने अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिका के खिलाफ सख्ती से अपनी नाराजगी जाहिर की है। सप्ताहांत के दौरान सरकारी मीडिया कवरेज और बयानों के जरिए चीन ने अपना रुख अपने देशों के लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए साफ कर दिया है। सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने पीपुल्स डेली में रविवार को प्रकाशित एक टिप्पणी में कहा , “अमेरिकी टैरिफ का (चीन पर) प्रभाव पड़ेगा, लेकिन ‘आसमान नहीं गिरेगा’।”

अमेरिका ने 2017 में शुरू किया था व्यापार युद्ध

चीन की सरकार ने कहा कि जब से अमेरिका ने 2017 में (पहला) व्यापार युद्ध शुरू किया है- हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिका कैसे लड़ता है या दबाव डालता है- हमने विकास और प्रगति जारी रखी है, लचीलापन दिखाया है। जितना अधिक दबाव हम पर पड़ता है, हम उतने ही मजबूत होते हैं। ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिका में आयातित सभी चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34% टैरिफ की घोषणा की। मौजूदा टैरिफ लागू होने पर अमेरिका में सभी चीनी आयातों पर शुल्क 54% से अधिक हो जाएगा। जवाब में शुक्रवार को बीजिंग ने सभी अमेरिकी आयातों पर 34% टैरिफ का एलान कर दिया। इसके साथ ही, चीन ने दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर नियंत्रण और कुछ खास अमेरिकी कंपनियों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने का भी एलान कर दिया।

ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price Update : आम आदमी को झटका, आज से एलपीजी घरेलु सिलेंडर महंगा

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट