China Tunnel Strategy, (आज समाज), बीजिंग: चीन का सुरंगों के जरिये अपने पड़ोसी देशों को घेरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी के अनुसार ड्रैगन ने मंगोलिया, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस समेत 8 देशों तक सुरंग बना रहा है। बताया गया है कि दुनिया की सबसे लंबी मोटरवे टनल के निर्माण के लिए चीन ने पहाड़ों के नीचे खुदाई करनी शुरू कर दी है। रूस, मंगोलिया, कजाकिस्तान व किर्गिस्तान के अलावा यह सुरंग जिन देशों से गुजरेगी उनमेें अफगानिस्तान, भारत, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान हैं।
रिपोर्टों के अनुसार शी जिनपिंग सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तीन अरब पाउंड का है और टनल चीन के शिनजियांग प्रांत में निर्मित की जा रही है। सुरंग का नाम टियनशान शेंग्ली है और विश्व की सबसे लंबी पहाड़ी श्रृंखलाओं में से एक को पार करने वाली यह टनल 13 मील लंबी है। इसके जरिए लोगों का आवागमन का टाइम बचेगा। परियोजना शिनजियांग की सुरक्षा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। बता दें कि शिनजियांग एक महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र भी और इसकी सीमा उपरोक्त 8 देशों से लगती है।
टियनशान शेंग्ली टनल विश्व की सबसे विविधताओं से भरी हुई है। इसके अलावा यह सबसे चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थितियों में से एक है। इस मोटरवे टनल के संचालन से लोगों के आवागमन का समय बचने के साथ यह आर्थिक व सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम होगी। बताया जा रहा है कि सुरंग को अगले वर्ष अक्टूबर में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
टियनशान शेंग्ली टनल बनने से टियनशान पर्वतों से गुजरने का समय करीब 20 मिनट में कम हो जाएगा। वहीं दक्षिणी शिनजियांग के मुख्य शहर उरुमकी से कोरला तक का 300 मील का सफर भी 2 घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा। 2016 में परियोजना का काम शुरू हुआ था। इसके 2031 में पूरा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : Jaipur Highway Fire: प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों की मौत पर जताया गहरा दुख, वित्तीय सहायता का ऐलान किया
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…