China Storm: सुपर टाइफून यागी ने चीन में बरपाया कहर, हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर

0
198
China Storm सुपर टाइफून यागी ने चीन में बरवाया कहर, हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर
China Storm : सुपर टाइफून यागी ने चीन में बरवाया कहर, हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर
Super Typhoon Yagi, (आज समाज), बीजिंग: सुपर टाइफून यागी ने चीन ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाया है। 200 से ज्याद किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसने हैनान प्रांत में दस्तक दी है और ‘चीन के हवाई’ में तो इतना बुरा हाल है कि वहां जनजीवन ही पूरी तरह ठप पड़ गया है। इस सुपर टाइफून को इस वर्ष का सबसे ताकतवर तूफान घोषित किया गया है। टाइफून के आने के अलर्ट जारी होने के के बाद समुद्र तटों और भव्य होटलों के लिए प्रसिद्ध इस आइलैंड (चीन का हवाई) की फ्लाइट्स और बोट, स्टीमर और यॉट सर्विस बंद करनी पड़ गई। 1 करोड़ से अधिक आबादी वाला शहर  लॉकडाउन हो चुका था।
  • रफ्तार 234 किलोमीटर प्रति घंटा

1 करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों से न निकलने की सलाह

चीन के दक्षिणी प्रांत और आसपास के इलाकों में यागी ने ऐसा कहर बरपाया है कि प्रशासन ने एक करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है। वहीं, इस तूफान की वजह से 8.30 लाख से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। अब तक 2 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई, जबकि 92 लोग घायल बताए गए हैं। ‘यागी’ तूफान इस साल हैनान में आया 11वां तूफान है। स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को यह करीब 4.20 मिनट पर हैनान प्रांत के वेंगतियान शहर के पास समुद्री तट से टकराया। उस समय इसकी रफ्तार 234 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी।

बिजली गुल, 8.30 लाख घर प्रभावित

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक हैनान में यागी के टकराने के बाद मंजर काफी भयावह था। सड़कों और घरों पर पेड़ गिरे हुए दिखे। जलभराव के बाद आपात टीम लोगों को रेस्क्यू कर रही थी। कमर तक पानी लगे हुए थे। यागी के हिट करते ही हैनान में बिजली गुल हो गई। इससे प्रांत के 8 लाख 30 हजार घर प्रभावित हुए। बिजली आपूर्ति विभाग ने 7 हजार सदस्यों वाली एक आपातकालीन टीम गठित की है, जो परिस्थितियां अनुकूल होते ही मरम्मत कार्य शुरू कर देगी। शुक्रवार की रात को 2 लाख 60 हजार घरों की बिजली बहाल कर दी गई है।

पहले फिलीपींस में मचाई तबाही

यागी ने इसी हफ्ते की शुरूआत में उत्तरी फिलीपींस में खूब तबाही मचाई है। चारों ओर सिर्फ तबाही का मंजर और केवल कीचड़-ही-कीचड़ दिख रहे थे। लोग रस्सी से घरों पर गिरे पेड़ को हटाते हुए दिख रहे थे। इसकी वजह से तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। उत्तरी फिलीपींस यागी के कारण  कम से कम 16 लोगों की मौत भी हुई।