आज समाज डिजिटल, China Stopped entry of Indian Journalists : भारत के खिलाफ पल-पल साजिश रच रहा चीन अब एक और साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, चीन ने भारत के दो पत्रकारों को अपने देश में एंट्री करने से रोक दिया है। चीन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब कुछ हफ्ते पहले भारत ने पड़ोसी मुल्क के एक पत्रकार को देश छोड़ने के निर्देश दिए थे।
चीन की राजधानी बीजिंग में रह रहे सरकारी प्रसार भारती के प्रतिनिधि अंशुमन मिश्रा और द हिंदू के संवाददाता अनंत कृष्णन को चीनी अधिकारियों ने सूचित किया कि उन्हें चीन वापस नहीं जाना चाहिए। क्योंकि अधिकारियों ने उनके वीजा को फ्रीज कर दिया हैं। बता दें दोनों पत्रकार हाल ही में निजी कारणों से भारत आए थे।
भारत सरकार अब तक चुप
इस मुद्दे को लेकर फिलहाल भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं सामने आया है। कथित तौर पर इस मामले पर अब बीजिंग में भारतीय दूतावास और चीनी एमएफए के बीच चर्चा हो रही है।
चीन के पत्रकारों पर भी लगी रोक
इस कदम के बाद भारतीय पक्ष ने पिछले महीने सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के नई दिल्ली स्थित एक संवाददाता को सूचित किया कि उनके भारतीय वीजा का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सिन्हुआ संवाददाता को 31 मार्च तक चीन लौटने के लिए कहा गया था।
वहीं, बीजिंग में शेष बचे दो भारतीय पत्रकारों प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के केजेएम वर्मा और हिंदुस्तान टाइम्स के सुतिर्थो पैट्रानोबिस को चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वे अभी रुक सकते हैं।
बीजिंग में थे 6 भारतीय पत्रकार
बता दें कि कुछ साल पहले चीन के बीजिंग में 6 भारतीय पत्रकार काम करते थे लेकिन बाद में यह संख्या घटकर चार हो गई। पिछले कुछ सालों में, चीनी अधिकारियों ने भारत के कुछ पत्रकारों को फेलोशिप दी है, जिससे उन्हें चीन में रहने और अपने मीडिया संगठनों के लिए रिपोर्ट करने की अनुमति मिली है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची एक्ट्रेस, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिग का है मामला