चीन ने फिर भेजे ताइवान की ओर युद्धपोत और लड़ाकू विमान, उल्टे पांव लौटे

0
274
China Sent Warships Towards Taiwan

आज समाज डिजिटल, China Sent Warships Towards Taiwan : विस्तारवादी नीति पर चलने वाले चीन चीन ने एक बार फिर से ताइवान की ओर युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजे है। चीन की इस उकसाने वाली हरकत का जिसका ताइवान ने भी जोरदार जवाब दिया है। (China Taiwan Tension)

ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने बुधवार को सुबह द्वीप राष्ट्र की ओर 25 लड़ाकू विमान और तीन युद्धपोत भेजे। ताइवान के सबसे बड़े समर्थक अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर तनाव चल रहा है। मंत्रालय ने कहा कि 25 में से 19 विमान ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुस गए, जबकि जहाजों की आवाजाही ताइवान स्ट्रेट में जारी थी। ताइवान का दावा है कि उसने लड़ाकू विमानों को खदेड़ने, जहाज भेजने और तटीय मिसाइल रक्षा प्रणालियों को ‘‘ निगरानी करने और जवाब देने” के लिए सक्रिय किया। (China Taiwan Dispute)

चीन इस तरह की घटनाओं को नियमित रूप से अंजाम देता है, जिसे ‘‘ग्रे ज़ोन” रणनीति कहा जाता है। इसका मकसद डराना और ताइवान के उपकरणों का बेवजह इस्तेमाल कराना और सार्वजनिक रूप से उनका मनोबल तोड़ना है। ताइवान ने एफ-16 लड़ाकू विमान के अपने बेड़े को उन्नत करके, अमेरिका को 66 और विमान का ऑर्डर देकर, अन्य हथियारों की एक श्रृंखला की खरीद करते हुए और सभी पुरुषों के लिए सैन्य सेवा की अपनी अनिवार्य अवधि को चार महीने से एक वर्ष तक बढ़ाकर जवाबी कार्रवाई के लिए खुद को तैयार किया है। गौरतलब है कि चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और वह विदेशी अधिकारियों की ताइवान यात्रा का विरोध करता है।

ये भी पढ़ें : जर्मनी ने किया भारतीय आईटी एक्सपर्ट्स का स्वागत, वर्क वीजा लेना होगा आसान

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook