बीजिंग। चीन ने पाकिस्तान को गच्चा दिया। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चीन की ओर से बयान दिया गया है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और वार्ता से ही सुलझाया जाना चाहिए। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर पर समर्थन जुटाने के लिए चीन गए हुए हैं। हालांकि इससे पहले चीन ने कहा था कि विवाद को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के जरिए सुलझाने की बात कही थी। बता दें कि चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग जल्द ही भारत आने वाले हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी बार अनौपचारिक बैठक करेंगे। पाकिस्तान के पक्के दोस्त चीन ने कश्मीर मुद्दे पर उसका साथ दिया था। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, ‘यथास्थिति को बदलने वाली कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।’ इसके अलावा चीन अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा भी कर सकता है। जिनपिंग इस हफ्ते भारत के अलावा नेपाल की यात्रा भी कर सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। यहां वह चीन के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे।