China India conflict New Video : सैटेलाइट इमेज में देखिए तवांग की वह जगह, जहां चीनी सैनिकों से हुई भारतीय सैनिकों की झड़प, वीडियों भी जारी

0
432
China India conflict New Video

 आज समाज डिजिटल, China India conflict New Video : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद स्थिति अभी सामान्य है। लेकिन इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय सैनिक हमारी सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को घेरे हुए हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय सैनिकों के हाथों में भी डंडे थे और वे चीनी सैनिकों को पीट रहे हैं।

बताया गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के करीब 300 सैनिक एक प्‍लानिंग के तहत यांगत्से (Yangste) इलाके में भारतीय पोस्‍ट को हटाने के लिए पहुंचे थे। चीनी सैनिकों ने जैसे ही टेम्परेरी वॉल पर लगी तारबंदी को तोड़कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने इनका जमकर मुकाबला किया और इन्हें खदेड़ दिया। 

इस सैटेलाइट इमेज को डायमेन सिमोन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्‍वीर में यांगत्से से सटी एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल दिखाई देती है, जिसके एक तरफ भारत और दूसरी तरफ चीन है। सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीन ने अपने इलाके में एलएसी के करीब तक रोड का निर्माण कर‍ लिया है। रोड इसी साल जुलाई में बनाई गई है, ऐसा दावा किया जाता है साथ ही एक गांव भी चीन ने बॉर्डर के एकदम करीब में बसा दिया है।

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जवान, चीनी सैनिकों को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। लेकिन वीडियो में दिख रहा मौसम और पहाड़ियां वैसी ही हैं जैसी तवांग में है। झड़प में भी पीएलए के सैनिक हैं। यदि यह वीडियो इस झड़प का है तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि चीनी पक्ष का नुकसान ज्यादा हुआ है। 

वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन लाए थे चीनी!

यह वीडियो 2 मिनट 42 सेकेंड का है। वीडियो में भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों का जमकर मुकाबला कर रहे हैं। चीनी सैनिकों के हाथ में डंडे, कंटीली लाठियां दिख रही हैं और कंधों पर राइफलें हैं। चीनी सैनिक अपने साथ वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन भी लेकर आए थे। कहा जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प का है। लेकिन इस वीडियो पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर 2020 से उपलब्ध है। यह वीडियो कब और कहां का है अभी इसकी जानकारी नहीं है।

 पेंटागन का भी आया बयान (border issue with china)

उधर, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी पैट राइडर ने भी कहा कि चीन उकसावे की कार्रवाई करता है। अमेरिका ने देखा कि चीन LAC के आस-पास सेना जुटा रहा है और मिलिट्री इंफ्रास्ट्रचर बना रहा है। हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारत के प्रयासों का पूरा समर्थन करेंगे। हम अपने मित्र देशों की सुरक्षा निश्चित करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

Connect With Us: Twitter Facebook