नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसी भी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने से पीछे नहीं हटते हैं। वह मुखर होकर हर मुद्दे पर खुलकर बोलतेहैंऔर पीएम से सवाल भी करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने वीडियो और ट्वीट कर सरकार को निशाने पर लेते हैं। राहुल गांधी ने एलएसी की स्थितियोंको लेकर फिर से सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा है कि चीन से आखिर कब सरकार चीन से अपनी जमीन वापस लेने की योजना बना रही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। आखिर कब भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना बना रही है? या ये भी एक ‘भगवान का अधिनियम’ (एक्ट आॅफ गॉड) बनने वाला है? बता दें कि राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधतेहुए कहा था कि पीएम मोदी को छोड़कर देश के हर नागरिक को देश की सेना पर भरोसा है। उन्होंने अपने ट्वीट मेंकहा था कि ‘हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’ गौरतलब है कि एलएसी पर तनाव को कम करने के उद्देश्य से दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने तनाव कम करनेके लिए पांच बिंदुओं पर सहमति जताई। बता दें कि एलएसी पर चीन की ओर से दो बार घुसपैठ की कोशिश की गई है। हाल ही में 29-30 अगस्त की रात चीन ने घुसपैठ की कोशिश की और चीन की इस हरकत से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। चीन की सेना ने पेंगोंग झील के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया।