China has neither infiltrated our border, nor has they captured any post – PM Modi: चीन ने ना तो हमारी सीमा में घुसपैठ की है, ना ही उन्होंने किसी पोस्ट को कब्जे में लिया-पीएम मोदी

0
210

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर उपजे विवाद और तनाव के संबंध में आज पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक मेंवर्तमान स्थिति के बारे में सभी दलों को जानकारी दी। साथ इस बैठक में चीन को दो टूक संदेश भी दिया गया कि भारत शांति और दोस्ती चाहता है, लेकिन देश के स्वाभिमान की रक्षा सबसे पहले है। पीएम मोदी ने एक तरफ कहा कि चीन ने जो किया है उससे देश आहत है, लेकिन आज हमारे पास वह क्षमता है कि कोई एक इंच जमीन की तरफ कोई आंख नहीं उठा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश सैनिकों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के साथ है लेकिन उनके कईसवाल हैं। सोनियांगांधी केसवालों केजवाब मेंपीएम ने कहा कि ”चीन ने ना तो हमारी सीमा में घुसपैठ की है, ना ही उन्होंने किसी पोस्ट को कब्जे में लिया है। हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन जिन्होंने भारत माता को आंख दिखाई उन्हें सबक सिखा दिया।” मोदी ने कहा कि हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी सेना जल, थल, नभ में देश की रक्षा के लिए जो करना है कर रही है। हमारी एक इंच जमीन पर कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है। हमने सेना को उचित कदम उठाने की छूट दी है। हमने चीन को अपनी बात स्पष्ट कर दी है। पीएम ने कहा कि हाल में तैयार किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर से एलएसी पर पट्रोलिंग क्षमता बढ़ गई है। पहले जिन इलाकों की निगरानी नहीं होती थी। वहां भी अब हमारे जवान निगरानी और जवाब देने में सक्षम हैं। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, सामानों और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति से दुर्गम इलाके पहले के मुकाबले आसान हो गए हैं।”