बीजिंग। चीन ने एक लेख के शिर्षक को लेकर वालस्ट्रीट जर्नल अखबार के दो पत्रकारों को निष्कासित कर दिया है जोकि सोमवार को देश छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि चीन ने ओप-एड पन्ने पर प्रकाशित एक आलेख के शीर्षक को नस्ली बताया था जिसके बाद तीन संवाददाताओं को पिछले सप्ताह देश छोड़ने का आदेश दिया गया। हालांकि, आलेख लिखने में इन पत्रकारों की कोई भूमिका नहीं थी। पिछले कुछ वर्षों में विदेशी मीडिया के खिलाफ उठाए गए बेहद सख्त कदमों में से यह एक है।
विश्लेषकों का कहना है कि पत्रकारों की मान्यता वापस लेने का फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने वहां संचालित होने वाले चीन के आधिकारिक मीडिया को लेकर नियम कड़े कर दिए हैं। आशंका है कि चीन ने इसी के जवाब में यह कदम उठाया है।