China Earthquake: चीन में जोरदार भूकंप, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, इमारतें व सड़कें क्षतिग्रस्त

0
122
China Earthquake
चीन में जोरदार भूकंप, 100 से लोगों की मौत, इमारतें व सड़कें क्षतिग्रस्त

Aaj Samaj (आज समाज), China Earthquake, बीजिंग: चीन में जोरदार भूकंप आया है जिसके कारण कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार यानी कल देर रात उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में आए भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। तबाही की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में टूटी हुई इमारतें व सड़कें भी दिख रही हैं।

  • राष्ट्रपति ने दिए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गांवों में बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप के दौरान लोग सड़कों पर भागते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में गिरी हुई छतें व मलबा दिख रहा है। लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते भी दिखे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ स्थानीय गांवों में बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।  बता दें कि चीन में भूकंप असामान्य नहीं हैं। अगस्त में, पूर्वी चीन में 5.4 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिसमें 23 लोग घायल हो गए और दर्जनों इमारतें ढह गईं।

ऊंची इमारत में बने कमरे कांपते नजर आए

एक वीडियो में ऊंची इमारत में बने एक कमरे को बुरी तरह कांपते देखा जा सकता है। इस दौरान कमरे से सामान और प्लास्टर टूटकर नीचे गिरते भी देखा गया। तस्वीरों में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते भी दिखे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने मृतकों की संख्या कम करने के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है।

बचाव कार्य जारी

साथ ही आपात सेवाओं के कई वाहनों को लोगों की मदद के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भागते देखा जा सकता है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, गांसु की राजधानी लान्झू में भूकंप के झटके महसूस होते ही विश्वविद्यालय के छात्र अपने छात्रावासों से बाहर निकल आए। वहां हंगामा हो रहा था। शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। टेंट, फोल्डिंग बेड और रजाइयां मौके पर पहुंचाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook