लद्दाख में चीन द्वारा की गई घुसपैठ केसंबंध में चीन की ओर से प्रतिक्रिया आई। चीन से साफ तौर पर घुसपैठ की ओर से साफ इनकार कर दिया। चीन ने कहा किउसके सैनिकों ने सीमा पार करने की कोशिश नहींकी। सोमवार सुबह जब जब भारत और चीनी सैनिकों के बीच बीती रात घुसपैठ की सूचना आई तो चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी सैनिकों ने सख्ती से लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल का पालन किया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स केअनुसार चीन विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि चीन केसैनिक लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल का सख्ती से पालन करते हैं। चीन केसैनिकोंने कभी सीमा को पार नहीं किया है। चीनी पक्ष ने यह भी कहा है कि जमीनी मुद्दे को लेकर दोनों देशों की सेनाओं की बीच बातचीत चल रही है। बता देंकि इसके पहले चीन केसाथ 15 जून को हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हुए थे। जबकि चीन के जवान भी हताहत हुए थे लेकिन चीन ने अपनेहताहत जवानोंके बारे में नहीं बताया था। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि भारतीय जवानों ने पैंगोंग सो क्षेत्र में एकतरफा यथास्थिति बदलने के लिए चीन की सेना की ओर से चलाई गई उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि विफल कर दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि पीएलए ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिए बनी पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया और 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात यथास्थिति बदलने की कोशिश की।