Poxiao Hard Drive: चीन ने बनाई चावल के दाने से भी छोटी हार्ड ड्राइव

0
113
Poxiao Hard Drive: चीन ने बनाई चावल के दाने से भी छोटी हार्ड ड्राइव
Poxiao Hard Drive: चीन ने बनाई चावल के दाने से भी छोटी हार्ड ड्राइव

सिर्फ 400 पिकोसेकंड में डेटा को प्रोसेस कर सकती यह हार्ड ड्राइव
(आज समाज) नई दिल्ली: चीन ने चावल के दाने से भी छोटी सुपरफास्ट हार्ड ड्राइव बनाई है। जो सिर्फ 400 पिकोसेकंड में डेटा को प्रोसेस कर सकती है। चीन के वैज्ञानिकों ने इसे पोक्सियाओ नाम दिया है। पिकोसेकंड एक सेकंड का खरबवां हिस्सा होता है। यानी इतनी तेजी से डेटा अपडेट हो सकता है कि हमें पलकें झपकाने में भी उससे अधिक समय लग जाता है।

पलक झपकते होंगे काम

इस मिनी डिवाइस का असली असर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फ्यूचर कंप्यूटिंग पर पड़ेगा। आजकल AI टूल्स इमेज बनाएं या वीडियो एडिट करें, कुछ सेकंड्स तो लगते ही हैं। लेकिन पोक्सियाओ की बदौलत ये काम पलक झपकते ही होंगे। बड़े डेटा सेट्स, मशीन लर्निंग मॉडल्स, साइंटिफिक रिसर्च और स्पेस मिशन, इन सब कामों में लगने वाले समय की बचत होगी।

यह है खास

  • आकार में चावल के दाने से भी छोटी
  • पारंपरिक हार्ड ड्राइव्स से लाखों गुना तेज
  • एआई और डेटा प्रोसेसिंग के लिए बेहद फायदेमंद
  • ऊर्जा की बचत के साथ तेज काम

ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन