आज समाज डिजिटल, बीजिंग,(China Covid Update): चीन में कोरोना का विकराल रूप अभी थमा नहीं है। चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जून्यौ के अुनसार देश की लगभग 80 फीसदी आबादी कोविड-19 से संक्रमित हो चुकी है। वहीं 13 से 19 जनवरी के दौरान महज सात दिन में चीन में कोरोना से संबंधित 13 हजार नई मौत होने की जानकारी है।
ये भी पढ़ें : US Airstrike In Somalia: सोमालिया में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर
देश भर में संक्रमण की लहर पहले चरम पर
विशेषज्ञों के मुताबिक, देश भर में संक्रमण की लहर पहले ही चरम पर है। जून्यौ का कहना है कि 80 फीसदी लोग संक्रमित हो चुके हैं और इससे चीन में अगले दो से तीन माह में दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने कहा, 21 जनवरी से चीन में ल्यूनर नव वर्ष की छुट्टियां पड़ी हैं और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करेंगे, जिससे कुछ क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ सकता है। हालांकि, दूसरी कोरोना लहर की संभावना न के बराबर है।
गंभीर मरीजों की संख्या उच्चतम स्तर के पार, गांवों में बढ़ सकते हैं केस
एक अधिकारी ने कहा है कि चीन में गंभीर कोरोना मरीजों की संख्या उच्चतम स्तर को पार कर चुकी है। जून्यौ ने कहा, ल्यूनर नव वर्ष के दौरान चीन के शहरों से लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करते हैं। ऐसे में गांवों में संक्रमण दर ज्यादा हो सकती है, क्योंकि वहां कोरोना की रोक के इंतजाम बहुत कम हैं।
ये भी पढ़ें : Weather January 22 Update: पहाड़ों में कल से फिर ठंड बढ़ने के आसार, उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में 24 को होगा इसका असर
12 जनवरी तक गई 60 हजार लोगों की जान
चीन के सरकारी आंकड़ों के अनुसार 12 जनवरी तक देश में कोरोना से करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने हाल ही में ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझा किए थे। चीन ने कोरोना से मौतों की संख्या में उछाल का कारण जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लेना बताया था।
ये भी पढ़ें : Kerala High Court: किसी महिला या लड़की को उसकी सहमति के बिना छूना गलत
Connect With Us: Twitter Facebook