चीन में 2 से 3 महीने में आएगा कोरोना का पीक, तभी दुनिया को मिलेगी राहत 

0
395
China Corona Virus Update

आज समाज डिजिटल, China Corona Virus Update : चीन में कोरोना के नई लहर की पीक 2 से 3 महीने तक रहने की आशंका है। इसको लेकर चीन के ही हेल्थ एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने ऐसा दावा किया है। गुआंग के मुताबिक कोरोना अब वहां के गांवों में भी हाहाकार मचाएगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अभी तक शहर पर फोकस रखा गया है। अब समय आ गया है कि गांव की ओर भी ध्यान दिया जाए। 

वहीं चीन के एक बड़े महामारी वैज्ञानिक ने कहा है कि वहां अगले दो-तीन महीनों तक कोविड-19 का संक्रमण चरम पर रहने वाला है और जल्द ही यह देश के उन इलाकों को अपनी चपेट में ले ले लेगा जहां, स्वास्थ्य सुविधाओं का पहले से ही बहुत अभाव है। 

दरअसल, दुनिया एक बार फिर से काेरोना वायरस को लेकर अलर्ट है और पुख्ता तैयारियां पहले की तरह की जा रही है। इसका कारण चीन है । चीन में पिछले 45 दिन से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने जिस तरह कहर मचाया है, उससे न केवल पड़ोसी देश भारत बल्कि 7 समुंद्र दूर यूरोप समेत अमेरिका तक अलर्ट है। (Covid In China)

इसी कारण चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीएस टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल है कि आखिर चीन में कोरोना वायरस कब खत्म होगा? चीन में कोरोना वायरस के केस कम होंगे, तभी भारत समेत अन्य देशों को भी राहत मिल सकती है। 

भारत में 24 घंटे में आए 174 नए मामले 

वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में 174 नए मामले सामने आए। एक मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,336 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले 12 जनवरी को 197 नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 जनवरी को 265 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा में मामले सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें : लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यूरेनियम कराची से नहीं आया : पाकिस्तान

विश्व में इतने आए कोरोना केस (Covid In China News)

वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 29.7 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि यह संख्या पिछले सप्ताह के मुकाबले कम हुई है। वहीं पिछले सात दिनों में वैश्विक स्तर पर 10,549 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले सात दिन के दौरान 12.7 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 2,417 लोगों की जान कोरोना ने ली है। (Covid In China Latest News)

कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के तौर पर मिली मंजूरी 

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स को हेटेरोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी मिल गई है। सेंट्रल ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी के एक्सपर्ट पैनल की मंजूरी के अब इसे बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बूस्टर डोज उन लोगों को दी जाएगी, जिन्हें कोवीशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों डोज लग चुकी है।

ये भी पढ़ें : अमेरिका के अलबामा में भयंकर तूफान से 7 की मौत, हजारों लोग अंधेरे में काट रहे जिंदगी

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान

ये भी पढ़ें : पहले गाड़ी से लोगों को बुरी तरह कुचला, फिर खिड़की से उड़ाए नोट, 5 की मौत, 13 घायल

Connect With Us: Twitter Facebook