China BRI Project: चीन के बाद बीआरआई से ब्रिक्स देश ब्राजील ने भी बनाई दूरी

0
49
China BRI Project: चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट से ब्रिक्स देश ब्राजील ने भी बनाई दूरी
China BRI Project: चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट से ब्रिक्स देश ब्राजील ने भी बनाई दूरी
  • ब्राजील इनकार करने वाला भारत के बाद दूसरा ब्रिक्स सदस्य

Brazil On China BRI Project, (आज समाज), रियो डी जेनेरियो: भारत के बाद ब्रिक्स में शामिल ब्राजील (Brazil) ने भी चीन के अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव ((BRI)) से दूरी बना ली है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार के लिए यह बड़ा झटका है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Lula da Silva) के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम (Celso Amorim) ने बताया कि ब्राजील में बीआरआई का विरोध हो रहा था जिसके चलते ब्राजील ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।

चीनी इंवेस्टर्स संग सहयोग के वैकल्पिक मार्ग तलाशेंगे: एमोरिम

भारत के बाद ब्राजील ब्रिक्स संगठन का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जिसने चीन के महत्वकांक्षी  बीआरआई प्रोजेक्ट में शामिल होने से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सेल्सो एमोरिम ने बताया है कि ब्राजील, चीन के बीआरआई में शामिल होने के बजाय चीनी इंवेस्टर्स के साथ सहयोग के वैकल्पिक मार्ग तलाशेगा। उन्होंने कहा, ब्राजील, चीन संग अपने रिश्तों को नए स्तर पर ले जाने का इच्छुक है, पर बगैर किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए वह ऐसा करना चाहता है।

अगले महीने ब्राजील जाने वाले हैं शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) अगले महीने ब्राजील दौरे पर जाएंगे और इससे पहले ब्राजील का बीआरआई में शामिल होने से इनकार करना ड्रैगन के लिए बिल्कुल अच्छा साबित नहीं होगा। जिनपिंग 20 नवंबर को ब्राजील के आधिकारिक दौरे पर जाने वाले हैं। चीन का प्रयास था कि राष्ट्रपति के ब्राजील दौरे को मुख्य आकर्षण बनाया जाए, पर ब्राजील ने इससे पहले बीआरआई प्रोजेक्ट से दूरी बनाकर ड्रैगन को बड़ा झटका दे दिया है।

ब्राजील को अल्पावधि में नहीं होगा कोई लाभ

ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट में शामिल होने से ब्राजील को अल्पावधि में कोई लाभ नहीं होगा। उनका यह भी कहना है कि बीआरआई में शामिल होने से ब्राजील के अमेरिका से भी रिश्ते खराब हो सकते हैं। बीआरआई प्रोजेक्ट (BRI Project) में शामिल होने के विरोध में ब्राजील के विदेश मामलों के कई शामिल हैं। इसी वजह से वहां विरोध में आवाजें उठ रहीं थी।

कुछ दिन पहले सेल्सो एमोरिम और राष्ट्रपति के चीफ आफ स्टाफ रुई कोस्टा बीजिंग दौरे गए थे, जहां उन्होंने चीनी अफसरों संग बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (Belt and Road Initiative) प्रोजेक्ट पर बातचीत की। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि दोनों अधिकारी चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट से असंतुष्ट व अप्रभावित होकर स्वदेश लौटे थे।

यह भी पढ़ें : Salman Khan Threat Row: अभिनेता को धमकी देने वाला गुरफान नोएडा से गिरफ्तार