मॉस्को (रूस)। फीडे नेशन्स कप का खिताब चीन ने हासिल कर लिया है। लीग चरण मे शीर्ष पर रही चीन की टीम को खिताब बचाए रखने के लिए सुपरफाइनल मे अमेरिका को सिर्फ ड्रॉ पर रोकना था और चीन नें अमेरिका से 2-2 से ड्रॉ खेलते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बोर्ड पर चीन के डिंग लीरेन और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा पर दूसरे बोर्ड पर विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना ने वे यी को मात देते हुए अमेरिका को 1.5-0.5 से आगे कर दिया पर तीसरे बोर्ड पर अमेरिका के वेसली सो चीन के यू यांगी से मात खानी पड़ी और स्कोर 1.5-1.5 हो गया । महिला आरक्षित बोर्ड पर चीन की विश्व नंबर 1 खिलाड़ी हाऊ ईफान नें अमेरिका की इरिना कृश से बाजी ड्रॉ खेली और इस तरह फाइनल 2-2 से बराबर पर रहा है पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर चीन को विजेता घोषित किया गया। अमेरिका के फबियानो करूआना को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। उन्होंने दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए 9 मैच मे से 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ कुल 7.5 अंक बनाए