China Bans Indian Journalists: चीन ने भारत के दो पत्रकारों के वीजा फ्रीज कर उनकी अपने देश में एंट्री रोक दी है। जानकारी के अनुसार चीनी अधिकारियों ने बीजिंग में सरकारी प्रसार भारती के प्रतिनिधि अंशुमन मिश्रा और द हिंदू के संवाददाता अनंत कृष्णन को सूचित किया कि उन्हें चीन वापस नहीं जाना चाहिए, क्योंकि उनके वीजा फ्रीज कर दिए गए हैं।

निजी कारणों से भारत आए थे कृष्णन और मिश्रा

कृष्णन और मिश्रा दोनों हाल ही में निजी कारणों से भारत आए थे। अब इन्हें चीन लौटना था लेकिन उससे पहले ही चीन ने नई चाल चल दी। बता दें कि कुछ सप्ताह पहले भारत ने पड़ोसी मुल्क के एक पत्रकार को देश छोड़ने का निर्देश दिया था। चीन की ओर से भारत के जिन दो पत्रकारों को रोका है उसमें एक अंशुमन मिश्रा और दूसरे अनंत कृष्णन हैं। ये दोनों पत्रकार अलग-अलग संस्थानों के हैं। फिलहाल इस मुद्दे को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : India On China Renames 11 Places: अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग, चीन पहले भी करता रहा है ऐसे प्रयास : अरिंदम बागची