China: 1000 bed ready hospital started in nine days: चीन: नौ दिन में बनकर तैयार 1000 बैड वाला अस्पताल शुरू

0
376

बीजिंग। कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए चीन ने नौ दिनों में 1000 बैड वाला अस्पताल तैयार करवाया है जो कि शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए परिक्षण भी शुरू हो गया है। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञ झोंग नानशान ने कहा कि नये सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि तेजी से चीन और दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस अगले 10 से 14 दिनों में अपने शिखर पर पहुंच सकता है जबकि पहले कहा गया था कि उससे पहले ही वह चरम पर पहुंच जाएगा। विशेषज्ञ ने कहा कि इसका मतलब है कि अगले दो सप्ताह में इस विषाणु के मामले बहुत तेजी से बढेंगे और फिर उसकी रफ्तार घट जाएगी। वैज्ञानिक टीके की खोज की जद्दोजेहद में लगे हैं। कुछ खबरों के अनुसार एचआईवी के इलाज में काम आने वाली दवाओं को भी इस वायरस के मरीजों के उपचार पर परखा जा रहा है।