Children’s Mahotsav Winners Honored : बाल महोत्सव के विजेता बच्चों को बाल भवन में किया सम्मानित

0
165
Children's Mahotsav Winners Honored
Children's Mahotsav Winners Honored
  • सीटीएम राजेश कुमार सोनी मुख्यातिथि पहुंचे कार्यक्रम में
  • पहले से बेहतर रहा हमारा रिजल्ट : रितु राठी
Aaj Samaj (आज समाज),Children’s Mahotsav Winners Honored, पानीपत : बाल महोत्सव के विजेता बच्चों व निर्णायक मंडल को स्थानीय बाल भवन में सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीटीएम राजेश कुमार सोनी पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की। सम्मान समारोह के पांच सौ पचास बच्चों को सम्मानित किया गया। सीटीएम राजेश कुमार सोनी ने बच्चो को सम्बोधित करते कहा कि एक मंच पर पर सभी स्कूलों के बच्चे प्रतिभा दिखा रहे है इसे ही समावेश विकास कहते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर कुछ ना कुछ सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए। यही जिज्ञासा बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसके साथ ही सीटीएम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

पिछले वर्षों के मुकाबले पानीपत से विजेता ज्यादा निकले : रितु राठी

जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि हमारा परिणाम पिछले कई वर्षों से बेहतर रहा है।पहले हमारे चार सौ बच्चे पोजिशन लाते थे अबकी बार हमारे पांच सौ पचास बच्चे सम्मानित हुए है। हमारे परिणाम में बेहतर सुधार आया है।

निर्णायक मंडल हुआ सम्मानित

बाल महोत्सव में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में दयाला पहलवान राजेश कुमार पांचाल किरण कुमार बाबरा. राकेश कुमार, राजेश कुमार, अंशिका मिगलानी, राजीव कुमार, राहुल चरणालिया, लक्ष्मी गौरव धवन, रणबीर, सुनील मलिक, हिंदू पनिया, पवन कुमार, सुरेंद्र, चिराग खरब, मिंटू भारद्वाज, अमृतपाल कौर, संतोष कुमारी, आभा गुप्ता, धीरज चौधरी, नरेंद्र गर्ग, तरुण शर्मा, मनप्रीत सिंह, रजनी बेनीवाल, रमनदीप व बाल भवन स्टाफ हुआ।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 16 Nov 2023: इन राशि वालों के लिए वित्तीय लाभ की संभावना, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : National Newborn Baby Week : 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक नागरिक अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह