- HEADINGS :
सैक्टर-6 में स्केटिंग रिंग का शिलान्यास एवं एलईडी लाईट का किया शुभारम्भ - वर्षो से लंबित मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
प्रवीण वालिया, करनाल:
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से सैक्टर-6 के सामुदायिक केन्द्र के स्पोटर्स क्लब में स्केटिंग रिंग का शिलान्यास नगरनिगम मेयर श्रीमती रेनूबाला गुप्ता एवं वार्ड-आठ से पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर उन्होंने स्केटिंग रिंग की नींव रखी और वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर वार्डवासियो को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
स्केटिंग रिंग की मांग को पूरा किया
इस अवसर नगरनिगम मेयर एवं पार्षद मेघा भंडारी ने वार्डवासियो के लिए स्केटिंग रिंग की मांग पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का आभार भी व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर वार्ड-8 के सैक्टर-6, सैक्टर-14, सैक्टर-14 पार्ट-टू, हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-6 में वार्ड के एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मिलकर नई एलईडी लाईट्स के कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान मेयर रेनूबाला गुप्ता एवं पार्षद मेघा भंडारी ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे वार्ड में पुरानी लाईटों की जगह नई एलईडी लाइटें लगवा दी जाएंगी और वार्ड में कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी।
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग
इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि वार्डवासियों की समस्या का समाधान करना ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्केटिंग रिंग बनने के बाद वार्ड के बच्चों की खेलों के प्रति ओर अधिक रुचि बढेगी और ये ही बच्चे भविष्य में अपने देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और बच्चों को खेलों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। पार्षद मेघा भंडारी ने वार्डवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि उनके वार्ड की समस्या उनकी अपनी निजी समस्या है और वार्डवासियो की हर समस्या का समाधाना करना उनका कर्तव्य है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और वार्डवासियो के लिए उनके घर के दरवाज चौबीस घंटे खुल हुए है। वार्डवासी बेझिझक अपनी समस्या उनके पास लेकर आ सकते हैं। इस अवसर पर टैगोर स्कूल के प्रधानाचार्य राजन लम्बा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भंडारी, रमेश खेत्रपाल, ललित सेठ, सुरेश पूरी, विजय शर्मा, सतीश गोयल, आरके सैनी, गुलाटी, चुग जी, खुराना जी, अहलावत जी, स्मार्ट सिटी के जे ई, कर्मचारी एवं वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव