नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के वार्ड नंबर 6 के आंगनवाड़ी केंद्र में 22 मार्च बुधवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुपरवाइजर नीतू यादव ने बताया कि 20 मार्च से 4 अप्रैल तक महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
पखवाड़े के पहले दिन वार्ड के बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की गई
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना एवं उन्हें इस श्रेणी से पोषित बच्चों की श्रेणी में लाना है। इस पखवाड़े के पहले दिन वार्ड के बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की गई एवं sma mam श्रेणी के बच्चों, कम वजन वाले बच्चों एवं नाटे बच्चों की पहचान की गई । दूसरे दिन वर्कर पिंकी ने घर-घर जाकर सभी बच्चों को शपथ दिलवाई कि हम सभी मिलकर प्रदेश को एनीमिया एवं कुपोषण से मुक्त करने का हर संभव प्रयास करेंगे एवं कुपोषित से सुपोषित भविष्य का निर्माण करेंगे। इसी कड़ी में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने पोषण के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में वर्कर पिंकी, संतोष, आशावर्कर राजबाला एवं हेल्पर दीपा, सीमा आदि महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कांटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन
यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि व बरसात के कारण क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद – अक्षत राव
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा