PALWAL NEWS (भगत सिंह तेवतिया) जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के चहुंमुखी विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल्यकाल में ही रचनात्मक गुर सिखाए जा सकते हैं, जिसमें बाल महोत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को जिंदादिल बनाते हैं। जो बच्चे नृत्य, चित्रकला, गायन आदि प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं वे आगे चलकर इन्हीं क्षेत्रों मे निपुण कलाकार बन सकते हैं।
चेयरमैन एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ मंगलवार को शहर के बाल भवन सामुदायिक केंद्र में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास की भावना का भी विकास होता है।
बाक्स :
-सभी पर्यावरण का रखें ख्याल, इको फ्रेडली तरीके से मनाएं त्योहार : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वरिष्ठ ने बच्चों से आह्वान किया कि वे त्योहारों पर पर्यावरण का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि दीपावली सहित अन्य कई त्योहारों पर के बाद आतिशबाजी के चलते पॉल्यूशन बढ़ाता है, जिससे सांस लेना भी दूभर होने लगता है। उन्होंने आह्वान किया कि त्योहारों पर पर्यावरण का ख्याल रखते हुए दीपावली सहित अन्य त्योहार इको फ्रेंडली तरीके से मनाएं ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ व साफ पर्यावरण में सांस ले सके।
बाक्स :
-बाल महोत्सव के दौरान आयोजित की जाएंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि बाल महोत्सव में प्रथम वर्ग में पहली से पांचवीं कक्षा तक, द्वितीय वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक, तृतीय वर्ग में नौवीं से दसवीं कक्षा तक व चतुर्थ वर्ग में ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक की कुल चार वर्गों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में समूह नृत्य, एकल नृत्य, क्लासिकल नृत्य, देशभक्ति समूहगान, एकल गान, एकांकी नाटक, बेस्ट ड्रामेबाज, लड़कियों व लडक़ों के फन गेम्स, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, थाली पूजन एवं कलश डेकोरेशन, दीया केंडल डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग ऑन स्पॉट, डिक्लेमेशन कांटेस्ट, क्विज कांटेस्ट, हिंदी व अंग्रेजी में हस्त लेखन, रंगोली सहित आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 14 नवंबर को विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला रैडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सरोत, बलबीर सिंह, जसवीर तेवतिया व सीडब्ल्यूसी मेंबर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
–
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…
BJP National President, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदेशों के चुनाव समय पर पूरे…
करनाल का रहने वाला था सुनील Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में…
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…