• बेटियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है : नीरू विज
Aaj Samaj (आज समाज),Children’s Festival, पानीपत : बाल भवन में चल रहा बाल महोत्सव रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। चौथे दिन शहरी विधायक की धर्मपत्नी समाजसेविका नीरू विज मुख्यतिथि के तौर पर बच्चो की हौसलाफजाई करने पानीपत पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की। बच्चों ने सोलो डांस, क्विज कॉम्पिटिशन, बेस्ट ड्रामेबाज हैंडराइटिंग में दमखम दिखाया। चार सौ बच्चो ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चो की प्रस्तुति देख नीरू विज ने कहा कि प्रतियोगिता में लड़कियों की संख्या अधिक है और लड़कियों ने जो प्रतिभा दिखाई उससे साबित होता है बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नही है और बेटियां खुद को मंच पर साबित कर रही है। नीरू विज ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी की प्रशंसा की। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि अब जोनल मुकाबले में जाने के लिए बच्चों जी जान लगा रहे हैं। जहां पर बच्चों का सिलेक्शन करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन उन्हें खुशी है की बेहतरीन प्रतिभाशाली बच्चे ही अगले लेवल में जाकर पानीपत का नाम रोशन करेंगे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook