पानीपत की विभिन्न आंगनबाड़ियों में बाल दिवस मनाया

0
292
Children's Day celebrated in various Anganwadis of Panipat
Children's Day celebrated in various Anganwadis of Panipat

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : गत दिवस पानीपत की विभिन्न आंगनबाड़ियों में बाल दिवस मनाया गया जिनमें दौड़, फेंसी ड्रेस, नृत्य इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इन आयोजनों में माता-पिता और समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। एडीसी वीना हुड्डा ने बताया कि आंगनवाडिय़ों में इस तरह के क्रियाकलाप बच्चों में नई-नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित किए जाते हैं। ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करवाए जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्ले स्कूल में भाग लेने के महत्व और नामांकन कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में नैस्ले कम्पनी की ओर से चोकलेट इत्यादि भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सर्वश्रेष्ठï बाल दिवस का आयोजन करने वाली आंगनवाड़ी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook