सोशल मीडिया पर बच्चों की गतिविधियों को मॉनिटर करना माता-पिता के लिए हो जाएगा आसान
पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और आॅस्ट्रेलिया में लागू किए जाएंगे नियम
Instagram (आज समाज) नई दिल्ली: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नियमों को सख्त करने की तैयारी कर रहा है। नए नियम विशेषकर बच्चों के लिए बनाए जा रहे है। नए नियमों के मुताबिक अब 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता की अनुमति के बिना इंटाग्राम लाइव नहीं कर पाएंगे। डायरेक्ट मैसेज में आने वाली न्यूडिटी वाली तस्वीरों को अनब्लर करने के लिए भी पेरेंट्स की इजाजत लेनी होगी।
नए नियम सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और आॅस्ट्रेलिया में लागू किए जाएंगे। उसके बाद आने वाले महीनों में इन्हें पूरी दुनिया में रोलआउट किया जाएगा। इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर बच्चों की गतिविधियों को मॉनिटर करना माता-पिता के लिए आसान हो जाएगा। साथ ही, बच्चों को भी एक सुरक्षित डिजिटल माहौल मिलेगा जिसमें वे बिना किसी डर के खुद को एक्सप्रेस कर सकेंगे।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया फैसला
मेटा ने यह कदम बच्चों की आॅनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया का बच्चों पर बढ़ता असर चिंता का विषय बन गया है। इसी के चलते मेटा पिछले साल सितंबर में एक टीन अकाउंट प्रोग्रम शुरू किया था, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी पर नजर रख सकें।
प्राइवेट रहेंगे किशोरों के अकाउंट, अजनबियों से मैसेज नहीं आएंगे
इंस्टाग्राम के बाद अब मेटा अपने दूसरे प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और मैसेजर पर भी यही सुरक्षा उपाय लागू करेगा। इनमें वह सभी फीचर्स शामिल होंगे जो इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर, किशोरों के अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट रहेंगे, उन्हें अजनबियों से मैसेज नहीं आएंगे, फाइट वीडियो जैसे संवेदनशील कंटेंट को सीमित किया जाएगा, एक घंटे के इस्तेमाल के बाद ऐप बंद करने की याद दिलाई जाएगी और रात के समय नोटिफिकेशन अपने आप बंद हो जाएंगे।