आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने 12-14 साल के बच्चों के बिना टीका लगवाए चार मई से स्कूलों में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इसके बाद वर्तमान स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए इन आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया है। अब अगले निर्देश का इंतजार रहेगा।
समीक्षा बैठक के बाद लिया फैसला
यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने मंगलवार को टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक कर यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के टीकाकरण की गति पहले से बेहतर हुई है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि टीकाकरण की 25 अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक के दौरान 12-14 साल के बच्चों के परिणाम पर असंतोष जताते हुए सलाहकार धर्मपाल ने स्कूलों में प्रवेश न देने का आदेश दिया था। यह आदेश चार मई से लागू होना था। स्कूलों में प्रवेश न मिलने की सूचना के बाद अचानक से इस उम्र के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है।
छुट्टी के दिन इतने बच्चों ने लगाया टीका
ईद के दिन अवकाश होने के बावजूद 12-14 साल के बच्चों ने स्कूलों और अस्पतालों में जाकर टीका लगवाया। मंगलवार को इस उम्र के 1199 बच्चों को टीका लगाया गया। अब लाभार्थियों का प्रतिशत 61.53 पर पहुंच गया है। वहीं 15-18 साल के 631 बच्चों को टीका लगाया गया। इसके बाद उनके लाभार्थियों की संख्या 98.40 प्रतिशत के साथ 70847 हो गई है।
अभिभावक संघ चंडीगढ़ के अध्यक्ष नितिन गोयल ने बताया कि प्रशासन को लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन वह जबरदस्ती नहीं कर सकते। बच्चों को स्कूलों में जाने से रोकने का आदेश गलत है। मुझे खुशी है कि प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया है अन्यथा वे सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना में होती।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : कुल्लू में गर्मी से सूख गए सेब, बागवानों को नुकसान
Connect With Us : Twitter Facebook