नवांशहर, जगदीश :
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बज़रूड़( रोपड़ ) के बच्चों ने प्रिंसिपल वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में खटकड़ कलां पहुंचकर बलिदानी भगत सिंह के इतिहास को जाना तथा उसके पैतृक घर के अलावा स्मारक स्थल के बाहरी हिस्सों को देखकर राष्ट्र भावना के जोश में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए!
बच्चे खटकड़ कला के सौंदर्य को देखकर हुए खुश
स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते बताया कि उनके स्कूल के 40 बच्चे जिसमें लड़के तथा लड़कियां शामिल है को खटकर कलां में म्यूजियम दिखाने के लिए लाया गया! बच्चे खटकड़ कला के सौंदर्य को देखकर खुश हैं! बलिदानी भगत सिंह के पेट्रोल खर्च तथा वहां पर बनी पार्क में बच्चे खेले इसके अलावा पैतृक घर के अंदर पड़ी हुई पुरानी विरासती चीजों को देखकर उन्होंने सवाल-जवाब भी किए! उन्होंने बताया के बच्चों को सीएम आगमन के कारण प्रोटोकॉल के चलते दो-तीन घंटे म्यूजियम स्थल पर स्मारक स्थल पर जाने में इंतजार करना पड़ा! उन्होंने कहा के म्यूजियम के अंदर की चीजें ना देख पाने का बच्चों को मलाल है! इसके साथ ही टीचिंग स्टाफ बी म्यूजियम के अंदर रखी बलिदानी भगत सिंह व उनके इतिहास से जुड़ी चीजे ना देखने पर निराश हुए!
इस मौके पर उनके साथ गुरविंदर सिंह, किरनजोत कौर गुरप्रीत कौर, रामदास, मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी : अशोक अरोड़ा
यह भी पढ़ें : शाम के नाश्ते में बनाये पालक ओट्स वड़ा
यह भी पढ़ें : कंसीलर से पाएं चमकती व बेदाग त्वचा