गलत फोटो और कंटेंट को ब्लॉक करने वाले फिल्टर्स को भी बिना माता-पिता की अनुमति के डिसेबल नहीं कर पाएंगे यूजर्स
Instagram (आज समाज) नई दिल्ली: भारत में 16 साल से कम उम्र की बच्चे अब इंटाग्राम पर लाइव नहीं जा सकेंगे। इसके लिए मेटा ने नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर लांच किया है। इसके तहत अब यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में गलत फोटो और कंटेंट को ब्लॉक करने वाले फिल्टर्स को भी बिना माता-पिता की अनुमति के डिसेबल नहीं कर पाएंगे। Meta के Teen Safety Forum के दौरान इस फीचर को पेश किया। इस कार्यक्रम में इंटाग्राम की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर तारा हॉपकिन्स और लेखिका व कॉलमिस्ट ट्विंकल खन्ना ने हिस्सा लिया।
तारा हॉपकिन्स ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है। हमें यह देखकर खुशी है कि दुनियाभर में 13 से 15 साल के 97% किशोर इन सुरक्षात्मक सेटिंग्स के भीतर बने हुए हैं। ट्विंकल खन्ना ने कहा, Instagram Teen Accounts फीचर से किशोर खुद की डिजिटल यात्रा तय कर सकेंगे और माता-पिता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि वे किसी खतरे या स्पैम से न टकराएं।
माता-पिता को अकाउंट्स पर निगरानी रखने के विकल्प देता है Teen Accounts
Teen Accounts Meta के प्लेटफॉर्म (Instagram, Facebook, Messenger) पर एक विशेष फीचर है, जो किशोर यूजर्स को अधिक सुरक्षित अनुभव देता है और माता-पिता को उनके अकाउंट्स पर निगरानी रखने के विकल्प देता है। Meta के मुताबिक, सितंबर 2024 में शुरू हुए इस फीचर को अब तक 5.4 करोड़ से ज्यादा किशोर इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो आॅटोमेटिक हो जाती हैं डाउनलोड तो ऐसे करें बंद