‘मां तुझे सलाम’ में बच्चों ने बांध समा

0
336

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
ए के इवेंटस की तरफ से देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम मां तुझे सलाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कायशा दुग्गल ने गणेश वंदना से की और उसके बाद 3 से 18 साल तक के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों से सबका मन मोह लिया। गौतम ने गिटार पर राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी और रिहान में ड्रम बीटस पर अपनी प्रस्तुति दी। अनायका ने देशभक्ति के थीम पर बहुत ही मनमोहक लाइव पेंटिंग की। इस कार्यक्रम में डिंपल राणा, सुनील वर्मा, सिम्मी पसान, मोनिका अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। पार्षद राशि अग्रवाल व निशांत सूद ने वीआईपी गेस्ट के तौर पर अपनी भूमिका निभाई। एंकर कमलेश गुप्ता व ममता मेहरा ने अपनी एंकरिंग से देश भक्ति के रंग बांध दिए। आयोजक आंचल सिद्धू और कुलदीप कौर ने आए अतिथियों को सम्मानित किया। लिटिल चैंप प्लेवे स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फ्रीडम फाइटर की ड्रेस में रैंप वॉक करते हुए उपस्थिति का समा बांधा। रैंप वॉक में प्रथम स्थान लावण्या गोसाई, दूसरा स्थान धृति और तीसरा स्थान योगिता ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका प्रसिद्ध गायिका रजनी जैन आर्या व शिवांग ने निभाई। गायकों में प्रथम स्थान दर्शन , दूसरा स्थान प्रियंका व जीया तथा तीसरा स्थान रीशिमा व अक्षत ने प्राप्त किया। नृत्य में प्रथम स्थान जैजीत कौर, द्वितीय स्थान जानवी और तीसरा स्थान ओजस्वी ने प्राप्त किया। नित्या में निर्णायक की भूमिका निश्चय नरूला व शुभजीत कौर ने निभाई।