आज समाज डिजिटल, पानीपत:
नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में भगत सिंह के जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान के लायलपुर जिले में बंगा में हुआ था।
बच्चों के लिए हमेशा एक बहुत बड़े आदर्श बने रहेंगें भगत सिंह
अप्रैल 1919 में जब वे अपने परिवार के साथ अमृतसर के जलियांवाला बाग गए तो वहां के हत्याकांड ने उनमें क्रांति के बीज बो दिए। बचपन लाहौर में बीता। पढ़ने-लिखने के शौक की वजह से यूरोप के अलग-अलग देशों में हुई क्रांति से परिचय हुआ। किशोर वय में समाजवादी सोच जगी, और धीरे-धीरे कुछ संगठनों से जुड़ गए। बाद में भगतसिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह बच्चों के लिए हमेशा ही एक बहुत बड़े आदर्श बने रहेंगें।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक भास्कर प्रकाश ने भगतसिंह के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधक भास्कर प्रकाश व प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह शास्त्री द्वारा सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: आईबी कॉलेज में विद्यार्थियों को कराया गया ध्यान योग का अभ्यास
ये भी पढ़ें: प्रेम व भाईचारा समाज को जोड़ने का कार्य करता है: विजय जैन
ये भी पढ़ें: किसानों ने सचिवालय के बाहर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन