इशिका ठाकुर,करनाल:
भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा की ओर से बालदिवस के उपलक्ष्य में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के मध्य मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा प्रियंका काठपाल ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है और बच्चों से ही जीवन में रौनक है। सभी बच्चों को बेहतर भोजन व शिक्षा मिले, यह उनका भी मौलिक अधिकार है।
शिक्षा के प्रति जागरूक
इसी विचार के तहत भारत विकास परिषद की श्री राधा-कृष्ण शाखा के सदस्यों ने झुग्गी में रहने वाले बच्चों के मध्य मिठाई वितरण कर यह दिन मनाया। यह शाखा पहले भी सामाजिक कार्यों में अग्रणी व तरह तरह के सेवा कार्यों में संलिप्त रहती है। मिष्ठान वितरण के दौरान शाखा अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने बच्चों व उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया व उचित शिक्षा दिलवाने के लिए अनुरोध किया। इस प्रकल्प के प्रमुख दिलीप मोंगा व अन्य सदस्यों ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रकल्प में गौरव खुराना, संदीप कुकरेजा, संजय बतरा, राकेश अरोड़ा, श्री मति राकेश अरोड़ा व दीपांशी काठपाल का सहयोग प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुण