मंकीपॉक्स आबदा से निपटने को बच्चों ने किया हवन

0
292
Children performed Havan to deal with Monkeypox Abda
नई दिल्ली:
आज विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मयूर विहार- 3, दिल्ली में मंकीपॉक्स की आपदा को लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा एक हवन किया गया व सभी धर्मो की एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। बच्चो ने बताया की बीते समय के दौरान कोरोना ने 2 साल पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कोई भी आपदा अब ना आए क्योंकि उससे बच्चों के भविष्य पर काफी असर पड़ता है । स्कूल के प्रधानाचार्य  डॉक्टर सतवीर शर्मा का कहना है की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की ऐसी आपदा जीवन में कभी ना आए और समय-समय पर स्कूल सरकार की गाइडलाइन का पालन करता रहेगा।