आज समाज डिजिटल, पानीपत :
अध्यापक ही बच्चे का वास्तविक मार्गदर्शक करता है
डॉ.एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार 02 सितंबर 2022 को आयोजित ‘कार्ड निर्माण क्रियाकलाप’ का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा चौथी से दसवीं के विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जावान कल्पना शक्ति से अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी हैं और शिक्षा के लिए शिक्षक का होना जरूरी। हमारे देश में शिक्षक की एक अहम भूमिका है। एक अध्यापक ही बच्चे को ज्ञान देता है, जिंदगी की कई जरूरी बातों को समझाता है, कैसे एक बच्चा अपने जीवन में शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ सकता है l इसमें टीचर उसकी मदद करता है। एक अध्यापक ही बच्चे का वास्तविक मार्गदर्शक है l हर वर्ष शिक्षक के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ऐसे में शिक्षक को सिर्फ धन्यवाद बोलना बेहद छोटी चीज है, लेकिन उन्हें सम्मान देने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए एक धन्यवाद कार्ड काम आ सकता है। इसी भावना को आत्मसात करने के लिए विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से कार्ड निर्माण क्रियाकलाप में भाग लिया। छात्रों ने शिल्प सामग्री और अपशिष्ट सामग्री जैसे-रंगीन कागज़,गत्ते, तख्ती विभिन्न प्रकार के कृत्रिम व हस्तनिर्मित रंग- बिरंगे फूल आदि का उपयोग करके सुंदर और रचनात्मक कार्ड बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस क्रियाकलाप का उद्देश्य बच्चों में संज्ञानात्मक क्षमता, महत्वपूर्ण सोच, और शारीरिक गतिज कौशल को बढ़ाना था। यह क्रियाकलाप अध्यापकों द्वारा कक्षा-कक्ष में करवाया गया। यह क्रियाकलाप बहुत ही उत्साहवर्धक रहा। उत्साह और रोचकता से भरपूर इस क्रियाकलाप में सभी विद्यार्थियों की भागीदारी देखने योग्य थी।
विद्यालय के निर्देशक रोशन लाल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व भाषा व गतिविधि प्रभारी सुश्री मीरा मारवाह जी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के क्रियाकलाप होने चाहिए । राष्ट्र को बनाने में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण और सार्थक होती है; इसलिये ये जरुरी है कि हम उनका अत्यधिक सम्मान और आभार व्यक्त करें l
ये भी पढ़ें : पोषण अभियान के दूसरे दिन की कुपोषित एवं अत्यंत कुपोषित बच्चों की निशानदेही