पटियाला। ज़िला बाल सुरक्षा दफ़्तर की तरफ से चलाए जा रहे छोटे सपने प्रोग्राम पंजाबी यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफ़ैसर डा. नैना शर्मा बाल संभाल संस्थायों के जरूरतमंद बच्चों के आन लाइन रूबरू हुई। इस सैशन दौरान डा. शर्मा ने बच्चों को अलग -अलग कहानियाँ सुना कर एक अच्छे मनुष्य बनने समेत अपना भविष्य अच्छा बनाने के गुर भी बताए। उन्हों ने बच्चों को अपने छोटे -छोटे सपने सृजन करकर माने लक्ष्य प्राप्त करन का ढंग भी बताया और कहा कि ऐसा करते -करते हम अपने बड़े उद्देश्य पूरे कर सकते हैं।
इस दौरान ज़िला बाल सुरक्षा अफ़सर रूपवंत कौर ने बताया कि चिल्ड्रेन होम में रह रहे बच्चों को इस समय रचनत्मक माहौल की ज़रूरत है, जिस के लिए ऐसे सैशन आन लाइन करवाए जा रहे हैं।