आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीवीएम पब्लिक स्कूल के पहली से दसवीं कक्षा के बच्चों ने घरौंडा स्थित द आइसलैंड वाटर पार्क का भ्रमण किया। वाटर पार्क में बच्चों ने जमकर मस्ती की पानी में भरपुर आनंद उठाया। बच्चों ने स्लाइड व झूलों का आनंद लिया और साथ ही साथ तैराकी के बहुत सारे ट्रिक सिखे। संगीत की धुन पर बच्चें मस्त हो कर नाचे,एक दूसरे पर पानी फेंककर जल ही जीवन है, को कृतार्थ किया। स्कूल प्रबंधक राधेश्याम जांगड़ा व प्रधानाचार्य श्रीमती पम्मी ठकराल ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान उनका प्रयास होगा कि स्कूल में स्पेशल समर क्लास लगाई जाए ताकि बच्चों को आउटडोर इवेंट के साथ-साथ अन्य इवेंट में भी भाग लेने का मौका मिले। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी बरतवाल, उमा पराशर, कृतिका तानिया, रीना और ममता कौशिक आदि का विशेष सहयोग रहा।