Aaj Samaj (आज समाज),Chokhi Dhani,पानीपत : किसी भी अन्य राज्य के बारे में जानने का अच्छा तरीका है कि वहां पर भ्रमण के लिए जाया जाए। शैक्षिक भ्रमण करना भी शिक्षा का एक भाग है तो बच्चों को राजस्थान की सैर कराने के उद्देश्य से आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 3 से 5 तक की छात्राएं शनिवार को चोखी ढाणी घूमने के लिए गई। छात्राओं के साथ-साथ उनकी अध्यापिकाएं भी उनके साथ रही। चोखी ढाणी में ऊंट की सवारी, झूलों का आनंद, राजस्थान के लोक नृत्य, बैलगाड़ी की सैर तथा मनोरंजन के अन्य साधनों का छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। चोखी ढाणी में राजस्थान की विविधताओं और यहां की संस्कृति को बहुत अच्छे तरीके से संजोया गया है। राजस्थान की लोक संस्कृति और खान-पान को जानने का इससे बेहतर तरीका कोई और नहीं हो सकता। जूनियर विंग प्रभारी रितु गोयल ने चोखी ढाणी के बारे में बताया कि यहां जाकर छात्राओं ने खूब मस्ती की। यहां के खाने, मनोरंजन और यहां के अच्छे वातावरण में छात्राओं ने एक अच्छा मस्ती भरा दिन बिताया। छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं के लिए भी आज का दिन मस्ती भरा और सुकून देने वाला रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से छात्राओं में एक नया उत्साह जागृत होता है।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित