Aaj Samaj (आज समाज),28th Sub Junior District Tennis Ball Cricket Championship, पानीपत : आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की क्रिकेट टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पिछले सप्ताह दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, समालखा में हुए टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के लगभग सभी स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें आर्य स्कूल द्वारा संचालित आर्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाईनल जीतकर ट्राफी अपने नाम की। पिछले कुछ वर्षों से आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेलों का स्तर एक कीर्तिमान बन गया है, हर खेल में विद्यालय के खिलाड़ी माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर सेठ राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबन्धक समिति ने विद्यालय का जो विकास किया है वो काबिल ए तारीफ है। प्रबन्धक रामपाल जागलान के दिशा निर्देश में विद्यालय दिन-रात शिखर की तरफ बढ़ रहा है। इस मौके पर विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रधान वीरेंद्र आर्य, प्रबन्धक रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान, आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य, मेहर सिंह आर्य, सुमित्रा अहलावत, प्रमोद कुमार तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते
यह भी पढ़े : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष