नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशानुसार 21 से 27 जनवरी तक मनाए जा रहे बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत आज स्लम जागृति ओपन शैल्टर होम पटीकरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है : संतोष कुमारी
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान में बच्चों को कई अधिकारों की गारंटी दी गई है, जैसे कानून से पहले समानता, मुफ्त और अनिवार्य कानून, छह से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा, बच्चों की तस्करी और जबरन मजदूरी पर रोक और कारखानों, खानों या खतरनाक व्यवसाय में चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के रोजगार पर प्रतिबंध।
उन्होंने बताया कि संविधान राज्य सरकारों को बच्चों के लिए विशेष प्रावधान करने में सक्षम बनाता है और निर्देश देता है कि राज्य की नीति ऐसी होगी कि उनकी निविदा आयु का दुरुपयोग न किया जाए। सरकार आवश्यक स्वतंत्रता और सम्मान के साथ बच्चों को स्वस्थ वातावरण में विकसित करने के लिए अवसर और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर बच्चे व स्टॅाफ के अन्य सदस्य भी मौजुद थे
इस अवसर पर संस्था के प्रधान भागीरथमल, सामाजिक कार्यकर्ता शशि कुमारी, मनोज, सामाजिक कार्यकर्ता कमल, बच्चे व स्टॅाफ के अन्य सदस्य भी मौजुद थे।
ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook