अंबाला: बारहवीं की परीक्षा में बच्चों ने हासिल किया मुकाम

0
339

आज समाज नेटवर्क
अंबाला सिटी। सीबीएसई की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थियों ने विशेष मुकाम हासिल किया। कोविड-19 के चलते इस बार परीक्षा परिणाम में कुछ देरी हुई। लेकिन इस देरी में भी विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सूरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए सूचित किया कि कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100% का आंकड़ा छू गया। विद्यालय में कुल 28 विद्यार्थियों ने 95% से ऊपर अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया और 60 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए। 75% से ऊपर अंक लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 170 रही।
298 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे। आर्ट्स की कीर्ति और रागिनी सहगल ने 99.2% लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रागिनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दादा एडवोकेट चंद्रमोहन सहगल और पिता मोहित सहगल का नाम रोशन किया। नॉन मेडिकल में अनंदिता 99% अंक लेकर प्रथम रही। दृष्टि 98% अंक लेकर वाणिज्य में प्रथम स्थान पर रही और मेडिकल में आकाश गर्ग ने 97.4% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी 10 विद्यार्थियों पर विद्यालय को गर्व है। विद्यालय के चेयरमैन श्री राजेंदर नाथ जी, प्रबंधक, डॉ विवेक कोहली एवं प्राचार्य डॉ आर आर सूरी ने अध्यापकों व अभिभावकों को विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।