भिवानी: बच्चों ने समझाया: पानी बना नहीं सकते पर बचा तो सकते हैं

0
438

पंकज सोनी, भिवानी:
जलशक्ति अभियान के तहत जिला के विभिन्न गांवों के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि हम पानी बना तो नहीं सकते, पर बचा तो सकते हैं। जागरूक रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से जल संचय व संरक्षण करने के साथ-साथ पौधारोपण व गांवों में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि बारिस के पाना का संचय करने व संरक्षण करने को लेकर जलशक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लोगों में जागरूकता के लिए विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत हालुवास माजरा देवसर सहित अनेक स्कूली बच्चों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों के हाथों में जागरूकता के विभिन्न नारों की संदेश पट्टिका थी, जिन पर संदेश लिखा हुआ था कि आइए जल बचाने का संकल्प ले, पानी की हर बंूद बचाएं, जल है तो कल है, पानी को हम बना तो नही सकते परंतु बचा तो सकते हंै, जल ही जीवन हैं, जो पानी को बचाएगा-समझदार कहलाएगा, जल तो है सोना-इसे कभी मत खोना, पानी अगर ना बचाओगे-खुद प्यासे मर जाओगे। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि बारिस की एक-एक बंूद को बचाना है और उसका संचय करना है। बच्चों ने ग्रामीणों को गांव में गंदगी नहीं फैलाने के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने जागरूकला रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जल संचय व संरक्षण, स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने गलियों में कूड़ा नहीं फेंकने की अपील की।
वहीं दूसरी ओर गांव सिपर, किरावड, बलियाली, अलखपुरा, जाटु लोहारी सहित अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, जल संरक्षण व जल संचय के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता प्रभात फेरी में बच्चों सहित अनेक स्टाफ सदस्य शामिल थे।