नृत्य से बच्चों ने मोहा मन

0
449

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
जन्माष्टमी के अवसर पर लिटिल चैंप प्ले वे स्कूल में महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को गुब्बारों, फूलों और मोर पंखों के साथ सजाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए। बच्चों ने बाल गोपाल को भोग लगाया तथा राधा कृष्णा के भजनों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में डायरेक्टर पनसप पंजाब सिम्मी चोपड़ा पाशान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई और मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उनके साथ राधा कृष्ण के भजनों पर श्री कृष्ण आनंदमई नृत्य किया। कार्यक्रम में सोनिया जैन, ममता मेहरा, रचना आदि भी मौजूद थे। प्रिंसिपल कुलदीप कौर ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और बच्चों में निखार आता है। मुख्य अतिथि सिम्मी चोपड़ा पाशान ने बच्चों की सराहना की।