FARIDABAD NEWS : बच्चों होते है भगवान स्वरूप,जिनमें बसते है प्रभू : गिरीश भारद्वाज

0
176

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : बल्लभगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज द्वारा अपना जन्मदिन अपनी टीम के साथ अनाथालय पहुंचकर छोटे बच्चों को भोजन वितरण एवं उनके साथ ही भोजन करते हुए बनाया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि बच्चों में भगवान बसता है वो भगवान का रूप होते है मैं हर वर्ष अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ बनाता हूं, जिससे एक अलग ही खुशी का एहसास होता है।

साथ ही आज सुबह से समस्त साथियों द्वारा जन्मदिन की जो असीम शुभकामनाएं दी जा रही हैं जिसका मैं जीवन पर्यंत आभारी रहूँगा क्योंकि जनता का जितना प्यार, मान-सम्मान मुझे मिला है वो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।और जनता जनार्दन की सेवा मेरे जीवन का लक्ष्य एवं संकल्प है।

क्योंकि मेरे लिए राजनीति का उद्देश्य ही जनसेवा है और इसी उद्देश्य के साथ जीवनपर्यंत राजनीति करनी है। इस मौके पर मास्टर धर्म सिंह भाटी, टेकचंद शर्मा, यादराम शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा एडवोकेट, भूपेश गुप्ता, विपिन गोयल, राजीव शर्मा, मनीष अरोड़ा, लोकचन्द चौधरी, दीपक चौहान, विजय डागर, सोनू शर्मा, दिनेश शर्मा, मंजीत, मुकेश, चरण सिंह, मनोज खुटेला आदि टीम के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

: बच्चों के साथ भोजन करते हुए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.