बच्चे वापस लौट रहे हैं स्कूल तो रखें इन खास चीजों का ख्याल, कोरोना संक्रमण से मिलेगी सुरक्षा

0
472
Students-5
Students-5

कोरोना के संक्रमण में कमी आने के बाद देश में बहुत से स्कूल खुलने लगे हैं। कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से लगातार स्कूलों को बंद रखा जा रहा था और बच्चे ऑनलाइन क्लास की मदद से पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन, अब कई राज्यों में स्कूलों को खोला जा रहा है तो पैरेंट्स के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि बच्चों को स्कूल में कोरोना संक्रमण से कैसे बचाया जाए। उन्हें महामारी में सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग कैसे दी जाए? एक रिसर्च के मुताबिक ज्यादातर बच्चे साल में 7-8 बार सर्दी-जुकाम के शिकार होते हैं जबकि बड़े सिर्फ 2-3 बार ही सर्दी-जुकाम से ग्रसित होते हैं। बच्चों का इम्यून सिस्टम उतना स्ट्रॉन्ग नहीं होता जिस कारण वह जल्दी वायरस या अन्य बीमारियों के शिकार बन सकते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप अपने बच्चों को स्कूल में कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं।
आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताए
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताना बेहद जरूरी है। उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए हाथों को अच्छी तरह से धोना की जरूरत को समझाना जरूरी है। उन्हें यह समझाए कि हाथों को 20 सेकेंड तक अच्छी तरह से धोए और उसके बाद ही कुछ खाए पिएं। उन्हें अपनी हाथों में खांसने छींकने के बजाए किसी टिश्यू की मदद लेनी चाहिए। वैसे तो हम बच्चों को हर चीज शेयर करना सीखाते हैं लेकिन, कोरोना महामारी में हमें उन्हें शेयर नहीं करना सिखाना होगा जिससे संक्रमण ना फैल सके।
बच्चों का रेगुलर चेकअप करें
बच्चों का स्कूल खुल रहा है तो माता-पिता को ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। आप हमेशा अपने बच्चों के स्वास्थ्य को हमेशा प्रथमिकता पर रखें और डॉक्टर से रेगुलर चेकअप कराते रहें। इस बात का भी खास ख्याल रखें कि बच्चे को कई अन्य बीमारियों से लड़ने की वैक्सीन जरूर लगवाए। यह उनके इम्यून सिस्टम को मजबूत करेगा. अक्टूबर के महीने तक बच्चे को इंफ्लूएंजा वायरस की वैक्सीन जरूर लगवाएं। बच्चे की जरा भी तबियत खराब होने पर उसके डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रोबायोटिक और हेल्दी खाना खिलाएं
बच्चों के काफी समय के बाद स्कूल लौटने पर उसे कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उसे ऐसे प्रोबायोटिक युक्त भोजन दें जो उसकी इम्यूनिटी को मजबूत करें। आपको बता दें कि प्रोबायोटिक युक्त भोजन हमारे शरीर में गुड बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाकर हमारे पाचन क्रिया को मजबूत करता है। बच्चों के लिए विटामिन डी 3 युक्त प्रोबायोटिक बहुत अच्छा माना जाता है। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा हेल्दी खाना खिलाएं जिससे उसका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बन सके और वह बीमारियों से लड़ सके।