कोरोना से बचाव के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन का सहारा लिया जा रहा है। अधिक सेअधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जा रही है। इस महामारी से बचाव के लिए अब बच्चों को भी वै क्सीन दी जाएगी। अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर के टीके को मंजूरी दे दी गई है। कोरोना महामारी नेदुनियाभर तबाही मचाई है करोड़लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैंतो लाखों की पूरी दुनिया में इस महामारी के कारण मौत हुई है। इस बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने सोमवार (10 मई) को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। एफडीए नेजानकारी दी कि कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए हमने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 12-15 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने की मंजूरी दी है। फाइजर बायोटेक के टीके को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। इधर भारत मेंभी टीकाकरण तेजी से हो रहा है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें देकर भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे। भारत ने 114 दिन में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें कि भारत ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का आरंभ किया था। सबसे पहले भारत में स्वास्थ्यकर्मियों को खुराकेंदी गर्इंथीं। इसके बाद 2 फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ।