आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। वार्ड -9 स्थित एम डी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बच्चे डांस, मेहंदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि सीख रहे हैं। समर कैंप के दौरान बच्चों को अपनी -अपनी प्रतिभाओं को निखारने का उचित अवसर मिलता है। स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान ने समर कैंप के शुभारंभ पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ग्रीष्मावकाश के दौरान मिलने वाले समय का उचित उपयोग करना चाहिए। यही वह समय है जब वह अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।
बच्चे समर कैंप का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं
प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई हुनर अवश्य होता है, ग्रीष्मावकाश वह समय है जिस दौरान वह अपने अपने हुनर को निखार सकते हैं। पढ़ाई से ब्रेक पाकर बच्चे समर कैंप का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चे थंब पेंटिंग, वेजिटेबल पेंटिंग, कॉटन पेंटिंग, धागे से पेंटिंग, नाइफ पेंटिंग इत्यादि सीख रहे हैं। समर कैंप की शुरुआत सर्वप्रथम गायत्री मंत्र व सूर्य नमस्कार से की जाती है। समर कैंप में बच्चों को हुनर सिखाने के साथ-साथ उन में नैतिक मूल्यों का संचार भी किया जा रहा है। समर कैंप का आयोजन अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, अर्चना बांगा, विनीता अरोड़ा के सहयोग से किया जा रहा है।